Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर विशेष आरती का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परमपूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के शुभ जन्मोत्सव के अवसर पर आज मां गंगा अचिरावती जी व मां गंगा रोहिनी जी के पावन तट पर से विशेष गंगा आरती के साथ ही साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर पीके मल्ल द्वारा चंपा देवी पार्क के पास पीपल, पाकड़, जामुन एवं सहजन के पौधों को लगाया गया। पिछले वर्ष लगाए गए पौधों को भी देखभाल करते हुए उनको सिंचित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर पीके मल्ल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस व योगी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दो दो पौधे लगाने का वचन दियाहै। हम गोरखपुर के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि एक-एक पौधा अवश्य लगाएं एवं पौधों को संरक्षित भी करने का कार्य करें। इस अवसर पर डॉ० शिवेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, आशीष गुप्ता, अमरजीत हिमांशु मिथिलेश मल्ल, हरिनारायण सिंह, राम इकबाल सिंह, मनोज जी, अभय सिंह ,वीरेंद्र पासवान, अंगद कुशवाहा, विनय सिंह, रामश्रेष्ठ पासवान,दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

पुलिस ने मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लाकर किया सीज

मिट्टी खनन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। जानकारी के …