Breaking News

श्री होमात्मक शतचण्डी महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा महोत्सव पूर्व आज निकाली गई भव्य विशाल कलश यात्रा

 

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – कटेहरी विकास खंड के अहिरौली बाजार के उत्तर दिशा में स्थित लोकापुर ग्रामसभा के ककरहिया बाग (धाम) में श्री काशी विश्वनाथ विंध्याचल ट्रस्ट के तत्त्वाधान में पंडित तीर्थराज त्रिपाठी जी अर्चक काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के अगुवाई में होने वाले श्री होमात्मक शतचण्डी महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आज भव्य विशाल शोभा कलश यात्रा निकाल कर यज्ञ और कथा का शुभारंभ किया गया कलश यात्रा में इस कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में माताओं और बहनों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुई 108 कलश के साथ महिलाएं यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से कलश लेकर सर्वप्रथम लोकापुर गांव स्थित काली माता के चौरे पर गई वहा पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा पटेल नगर चौराहा अहिरौली बाजार होते हुए भीउरा के दक्षिण में स्थित पतित पावनी तमसा नदी के तट पर पहुंची वहा पर वेदों उच्चारण के साथ तमसा तट पर पूजा अर्चना हुआ उसके बाद महिलाएं कलश में जल भरकर कलश को अपने सिर पर रखकर यात्रा का आगे की शुरुआत की वापस यात्रा के दौरान यात्रा पुनः अहिरौली बाजार होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची यज्ञ स्थल पर पहुंचकर महिलाओं ने कलश को यज्ञ स्थल पर रख दिया तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने गंतव्य को रवाना हुई ।

कलश यात्रा में मुख्य रूप से रथ पर सवार हो कथावाचिका साध्वी सृष्टिलता रामायणी जी भी यात्रा में शामिल हुई, एक रथ पर माता विंध्यवासिनी की प्रतिमा के खेमापुर लक्ष्मी धाम के पुजारी पंडित विजयानंद तिवारी गुरु जी विराजमान रहे डीजे के धुन पर नाचते गाते भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा की भव्यता देखते ही बनती थी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को देखकर ऐसा प्रतीत होता था की मानो इस कलश यात्रा में स्वर्ग से देवी और देवता इंसान का रूप रख स्वयं इस यात्रा में शामिल हो भागवत कथा के पूर्व अपने जीवन को धन्य कर लेना चाहते हो। इस कलश यात्रा में यज्ञ और कथा के आयोजन के पदाधिकारी दुर्गाप्रसाद पांडेय, प्रमोद तिवारी, विनोद तिवारी,रमेश मिश्र,संजय मिश्र,सुशील मिश्र,राजेश सिंह,दिग्विजय सिंह,दिनेश सिंह,चंचल मिश्र,रामप्रकास पांडेय, सुरेन्द्र राजभर, डा.भानुप्रताप सिंह के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य बृजेश मिश्र,दिनेश पांडेय,शैलेश तिवारी,अविनाश तिवारी,मुकेश तिवारी,विशाल उपाध्याय,सुमित शुक्ला, शेष कुमार वर्मा, दिलीप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अहिरौली थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय बड़ी मुस्तैदी के साथ लगे रहे काफी पुलिस बल लगा कर पूर्ण रूप से समुचित व्यस्था देखते हुए पग पग यात्रा में साथ चलते हुए यात्रा को कुशल पूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस ने विशेष योगदान दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …