Breaking News

उड़ीसा रायगढ़ से कानपुर ले जा रहे 152 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 

प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर बड़े पैमाने पर करता था गांजा की तस्करी

वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

मीरजापुर। थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 24 अप्रैल दिन बुधवार को मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना अहरौरा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व एसआई रणेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कर डीसीएम ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम राम सिंह पुत्र छेदी लाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, करीब (34) वर्ष, धर्मवीर सिंह पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर, उत्तराखण्ड करीब (30) वर्ष, बताया गया तथा डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ हैं।

पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 152 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये हैं और पुलिस के पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा लादकर कानपुर ले जा रहे थे।

जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।
पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक वाहन संख्या UK04CC0626 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार की शाम 4:30 बजे थाना क्षेत्र के अहरौरा टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चल रहा था तभी मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध ट्रक जा रहा है।

तभी सभी गाड़िया बारीकी से चेकिंग की गई तो ट्रक में कुल 152 किलोग्राम अवैध गांजा मिला जो कच्चे नारियल के पिछे रखा हुआ बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख है, और दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …