Breaking News

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया बैसाखी उत्सव

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में बैसाखी पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन व स्कूल की प्रिंसीपल डॉक्टर बिंदु शर्मा ने सभी को बैसाखी की बधाइयां दी व छात्रों को बैसाखी पर्व से परिचित करवाते हुए बताया कि इसी दिन सन 1699 में सिखों के दसवें गुरु गोबिद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।

इस दिन किसान खुशी से झूम उठते हैं,क्योंकि उनकी फसल पककर तैयार हो जाती है। सिख समाज भी इस दिन को नववर्ष के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद नन्हे बच्चोंं ने पंजाबी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डॉक्टर बिंदु शर्मा ने कहा कि बैसाखी का त्योहार कृषि नववर्ष का प्रतीक है। इस दिन किसान फसल को आशीर्वाद देने और भरपूर फसल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

किसान आने वाले अच्छे समय के लिए दुआ भी करते हैं। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है। उन्होंने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद का हमेशा यही प्रयास रहता है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कृति से जोड़ा जाए और भारतीय परंपरा से अवगत कराया जाए।

स्कूल के शिक्षक गणों ने इस उत्सव का स्वागत करते हुए गीत गाते हुए एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं इस मौके पर बच्चों ने अपनी वैसाखी पर आधारित शिल्पकला का भी प्रदर्शन किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …