Breaking News

ढांचे के विध्वंस परभणी 695 फिल्म देखने के बाद स्वामी गोविंदनंद गिरी वी साधु संत हुए हर्षित l

 

अयोध्या में विवादित ढांचे पर बनी फिल्म 695 आज लक्सा क्षेत्र के एक मॉल में प्रदर्शित हुई खचाखच भरे सिनेमा हॉल में पूरी तरह से साधु संत व कई हिंदू संगठन के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे फिल्म देखने के बाद स्वामी गोविंदा नंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म की जड़े पाताल में भी है

इसे कोई हिला नहीं सकता इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए इस फिल्म देखने के बाद कहा जा सकता है कि हिंदू सनातन धर्म इसी तरह जागृत रहा तो अखंड भारत का सपना पूरा होगा और फिल्म बनाने वाले श्याम चावला को इन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक को मेरा बारंबार आशीर्वाद है कि इस तरह का फिल्म बनाकर हिंदू संस्कृति को जिंदा रखा फिल्म देखने आए कई अन्य हिंदू संगठन के महिलाओं ने भी भरपूर जोश दिखाते हुए उत्साह से लबरेज रही फिल्म के बाद गगन भेदी जय श्री राम के नारे भी लगाए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …