Breaking News

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में पहुची टीम शुरू हुए सर्वे से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बाते

राकेश की रिपोर्ट

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सोमवार सुबह शुरू हुए सर्वे से जुड़ी शुरुआती जानकारी सामने आई है.

आईबीएन की टीम ने जो देखा और मौके से जो जानकारी निकल सार्वजनिक हुई।

1-सर्वे के शुरुआती दो घंटों में फीता लेकर मस्जिद परिसर को मापा गया है

2-परिसर के चारों कोनों पर चार कैमरा स्टैंड लगाए गए हैं

3-वज़ूखाने के अलावा परिसर के पत्थर और ईंट को नापा गया है

4-नींव के पास से मिट्टी का सैंपल लिया गया है

5-दीवारों की फ़ोटो और वीडियोग्राफी की गई है

6-सीढ़ियों पर लगे पत्थर के सैंपल लिए गए हैं।

7-मस्जिद के कमरों और बरामदों की फ़ोटो, वीडियोग्राफी की जा रही है

8-इस सर्वे में एएसआई के 30 सदस्यों के अलावा हिंदू पक्ष के वकील शामिल हैं.

9-मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे का बहिष्कार किया है.

10-ज्ञानवापी मस्जिद का रख-रखाव का ज़िम्मा संभालने वाली अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की है.

सेक्रेटरी अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा, ”रविवार को डीएम और कमिश्नर साहब के यहां बैठक हुई थी. हम लोगों ने उनसे कहा कि ये जो एएसआई का सर्वे होने जा रहा है, उसकी हमें एएसआई द्वारा कोई सूचना नहीं मिली है. कोई नोटिस भी नहीं मिला है तो उस सर्वे में हम शामिल नहीं हो सकते.”

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …