Breaking News

जागरूकता सप्ताह को लेकर जिला में चलाया हस्ताक्षर अभियान

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में भारत सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार आगामी 30 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता सप्ताह मनाया गया ।इसी कड़ी में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक बल्लभगढ़ शहरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

सीडीपीओ डाक्टर मंजु श्योरान विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आगामी 30 जनवरी तक प्रतिदिन पशेड्यूल के अनुसार महिला गोष्टी,पंचायत मीटिंग,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि जिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम लिंगानुपात है,वहां उनमें माताओं को बेटियों के महत्व के बारे में समझाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं डाक्टर श्योरान ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों को स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है,उन्हें जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारत की एकता,अखंडता और प्रभुत्ता की रक्षा:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पलवल -भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के चुनावी …