Breaking News

ई-रिक्शा से स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं से सरेराह छेड़खानी


अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या।
ई-रिक्शा से स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं से सरेराह छेड़खानी। कपड़े भी फाड़े गए। दोनों छात्राएं है सगी बहन। बाइक सवार 3 लड़कों ने की छेड़खानी। ई रिक्शा वाले ने परिजनों को दी सूचना। स्थानीय लोगों ने एक शोहदे को पकड़ा, 2 शोहदे फरार। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए लड़के को किया पुलिस के हवाले। पकड़ा गया लड़का बताया जा रहा गैर समुदाय का। पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों को बताया था हिंदू नाम। कोतवाली नगर के हैदरगंज का मामला। छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली नगर में दी तहरीर।

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …