Breaking News

फरीदाबाद – उपायुक्त विक्रम ने किया लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए निर्देश

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम ने मंगलवार सुबह 9.30 बजे लघु सचिवालय के सभी कार्यालयों को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति चैक की और दिशा-निर्देश भी दिए। मंगलवार सुबह उपायुक्त ने सबसे पहले लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थिति जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,आधार केंद्र,परिवार पहचान पत्र केंद्र,एडीए कार्यालय, प्रथम तल स्थित उपायुक्त कार्यालय,डीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में पहुंचकर जानकारी ली। यहां उन्होंने देखा कि किस तल पर कौन सा कार्यालय मौजूद है। यहां उन्होंने सभी सीटों पर मौजूद कर्मचारियों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी भी। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में इंट्री के साथ ही कौन सा कार्यालय किस तल पर है इसका सूचना बोर्ड लगाया जाए। उपायुक्त ने कर्मचारियों को निर्देश दिए वह समय से कार्यालय पहुंचे और आमजन से जुड़े हुए सभी कार्यों को समय से निपटाएं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की सीटों के पास उनके नाम व पद की जानकारी अवश्य अंकित हो ताकि बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। इस दौरान उनके साथ नगराधीश नसीब कुमार भी मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने पलवल में जनसंपर्क कर मांगा जीत का आशीर्वाद

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को जनता का मिल रहा …