Breaking News

फरीदाबाद – सीजेएम सुकीर्ति गोयल ने नीमका जेल में लगाई गई लोक अदालत

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौर के दिशा निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला जेल नीमका में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जेल लोक अदालत में 29 केस रखे गए। जिनमें से 03 केसों का मौके पर निपटारा किया गया। जोकि चोरी व छोटी मारपीट से संबंधित थे। जेल में बंद दिनों को सजा मानकर कट गई। सजा पर आरोपी किसी दूसरे केस में वांछित नहीं थे तो ऐसे 03 बंदियों को छोड़ने का आदेश दिया गया।
इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकीर्ति गोयल ने विचाराधीन बंदियों को कहा कि जाने अनजाने में जो गलती हुई है। उनका सुधार करते हुए अपना समय अच्छे काम में लगाएं। ताकि आपका आने वाला भविष्य उज्जवल हो सके। आप अपना बेहतर जीवन समाज में जाकर मुख्यधारा से जुड़ कर जी सकें। जेल सुपरिटेंडेंट जय किशन छिल्लर ने कहा कि जिला जेल नीमका में ऐसा कोई भी विचाराधीन बंदी नहीं है। जिसका की कोई वकील ना हो या तो उसका प्राइवेट वकील है अन्यथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से उसका सरकारी वकील प्रदान करवाया गया है। बुधवार को जिला जेल लोक अदालत में जेल सुपरिटेंडेंट जयकिशन छिल्लर, डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार व रामचंद्र,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता,ओम प्रकाश सैनी रंजीता पटेल व प्रभात शंकर स्टेनो उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …