Breaking News

कूटरचित व फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे कुल तीन शिक्षक हुये बर्खास्त

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक बार फिर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दूसरे के प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे चार व कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे कुल तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने इन सभी के विरुद्ध संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई की जद में आने वाले शिक्षकों में निचलौल ब्लाक के सोहगीबरवा टोला शिकारपुर में तैनात अजय प्रताप चौधरी, धानी ब्लाक के कोइलाडाड़ में तैनात अखिलेश कुमार पांडेय व सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चेहरी में तैनात हरिहर प्रसाद यह तीनों दूसरे के प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे थे। इसी प्रकार सिसवा ब्लाक के पिपरिया कला पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात उस्मान गनी व जयप्रकाश पांडेय, नौतनवा के विशुनपुरा में तैनात सहायक अध्यापक रामबचन और निचलौल के पैकौली कला गांव में वेदानंद यादव कूटरचित दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे। सभी आरोपित शिक्षकों को नोटिस की कार्रवाई पूरी करते हुए बर्खास्त करने साथ ही इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिये गये हैं।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …