Breaking News

मीरजापुर-अहरौरा एसओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 23.01.2022 को उमा शंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व मे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार थाना लालगंज मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत कस्बा लालगंज, निनवार ,डगडगपुर, लोहराह, कोठी खुर्द, नेवादा, जयकर खुर्द, धोबहा देवघटा एवं चौकी प्रभारी गुरूसण्डी सुनिल कुमार , उप निरीक्षक बाली मौर्या, उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जमुनहिया, नेवढिया घाट, जिगनौड़, खुटहा मौनस, विजयपुरा, गुरूसण्डी, भटौली घाट, जौसरा में तथा थानाध्यक्ष अहरौरा संजय सिंह, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर, चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत कस्बा अहरौरा, सहुवाइन का गोला, चौक बाजार, कटरा, मलाईपुरा कस्बा, नई बाजार, चकिया तिराहा, मदारपुर, खाजगीपुर, पैगम्बरपुर, चुनार चौराहा, जसवा, महुली, सोनपुर, रोसनहर, भगवती देई, सोनबरसा, इमिलियाचट्टी बाजार
में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …