Breaking News

विश्व पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा अयोध्या – अमित शाह

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन
आईबीएन न्यूज़

अयोध्या – 31 दिसम्बर 2021 आज केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह का लगभग 12 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड अयोध्या पर हेलीकाप्टर से आगमन हुआ। उनके साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे। सभी का स्वागत हवाई पट्टी पर सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, मण्डलायुक्त श्री एम0पी0 अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह तथा अन्य केन्द्रीय अधिकारी एवं मण्डल स्तर के वरिष्ठ अधिकारी एवं संतों द्वारा स्वागत किया गया। गृहमंत्री इसके पूर्व रामलला के मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा रामलला मंदिर के निर्माण का अवलोकन एवं एलएण्डटी कम्पनी द्वारा मंदिर निर्माण के प्रस्तुतीकरण का एलईडी स्क्रीन पर अवलोकन किया। इसका प्रस्तुतीकरण श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चम्पत राय द्वारा किया गया। इनका विशेष सहयोग एलएण्डटी कम्पनी के परियोजना प्रमुख श्री विनोद मेहता द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेन्द्र मिश्र, मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी गण तथा मंदिर क्षेत्र न्यास के सदस्य श्री विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, श्री अनिल मिश्र तथा श्रीराम जन्मभूमि से जुड़े हुये अन्य पदाधिकारी गण तथा मुख्य अर्चक श्री सत्येन्द्र नाथ दास जी के अलावा सांसद, विधायक गण अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा एलएण्डटी के अधिकारी एवं अभियंत्रागण भी उपस्थित रहे। मा0 केन्द्रीय गृहमंत्री जी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पौधारोपण भी किया गया।


केन्द्रीय गृहमंत्री जी द्वारा अगले चरण में हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया गया एवं साधु संतों से आर्शीवाद प्राप्त किया गया। केन्द्रीय गृहमंत्री जी द्वारा अगले चरण में छोटी छावनी के प्रमुख एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी का दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। केन्द्रीय गृहमंत्री जी के अयोध्या भ्रमण के अंतिम चरण में आज राजकीय इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अयोध्या हमारे आराध्य देव श्रीराम की जन्मस्थली हैै हमारी सरकार का उद्देश्य त्रेतायुग की तरह अयोध्या को पूर्ण विकसित करना तथा इसके गौरव को बढ़ाना है। भारत के पवित्र सप्तपुरियों में अयोध्या प्रथम आती है। इसको प्रथम स्थान दिलाना विश्व में हमारा एवं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है। उसी के क्रम में श्री मोदी जी ने 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन किया तथा आज हमने मंदिर परिसर का अवलोकन किया तथा चल रहे निर्माण कार्यो के प्रस्तुतीकरण को देखा जो जल्द ही दिसम्बर 2023 तक यह मंदिर बन जायेगा। इस मंदिर के साथ साथ अयोध्या में चिकित्सा, महाविद्यालय, पर्यटन, विकास, रोजगार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इसके क्रम में यहां के कुण्डों का जीर्णोद्वार करना उसमें पवित्र मां सरयू का जल भरना तथा अयोध्यावासियों के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास की धारा बहाना प्रमुख है। पर्यटन के साथ साथ व्यापार में वृद्वि की आसीम संभावनाएं है। केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा अनेक केन्द्रीय एवं विकास की योजनाओं का व्यापक जिक्र किया गया तथा योगी आदित्यनाथ जी के सरकार के कार्यो की व्यापक सराहना की गयी। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रशासन के कार्यो की सराहना की तथा इसमें सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री रामचन्द्र यादव, बाबा गोरखनाथ, श्रीमती शोभा सिंह चैहान उनके प्रतिनिधि श्री अमित सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारीगण, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, सहित अनेक सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। केन्द्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पार्टी की भी सराहना की एवं मीडिया कर्मियों के सहयोग की तारीफ किया तथा सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राजकीय इंटर कालेज में बनाये गये हेलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा जनपद संतकबीर नगर के लिए प्रस्थान किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …