Breaking News

रामगढ़ ताल में उतराती हुई मिली लाश

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के पीपलडाढा के युवकों ने कल शाम रामगढ़ ताल निकट एसटीपी बंधे से सटे हुए एक लाश को पानी में उतराती हुए देखा तब उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। नंदा नगर प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 6:00 बजे के लगभग मोहद्दीपुर स्थित रामगढ़ ताल में एसटीपी बंधे से सटे पानी में उतराती हुई लाश दिखाई दिया इस सूचना पर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह एवं नौकायान चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विजय कुमार यादव ने पहुंच कर आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी अनिल कुमार यादव की मदद से लाश को बाहर निकालने के लिए स्टीमर की व्यवस्था से देर रात तक लास को पानी से बाहर निकाला गया कांस्टेबल नीरज कुमार एवं कांस्टेबल अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस व्यक्ति का हुलिया रंग सावला आंख, नाक, कान,कद औसत इकहरा मजबूत जिस्म का है जिसमें मरे हुए व्यक्ति का पहनावा पीले कलर की गंजी, चेकलदार नीले रंग का पैंट पहना हुआ था उम्र तकरीबन 38 वर्ष है रामगढ़ ताल नौकायान चौकी के अंतर्गत मृत अवस्था में एक व्यक्ति पाया गया इसकी सुपुर्दगी आरक्षी नीरज कुमार ने पीएम हाउस बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …