Breaking News

देवरिया-गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में रुचि नही लेने वाले 16 जन सेवा केन्द्रों की आई डी की गयी निरस्त

IBN NEWS देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 30 जून। आयुष्मान भारत योजना में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में कोई रुचि नही लेने वाले 16 जन सेवा केन्द्रों के संचालको की आई डी निरस्त कर दी गयी है। यह कार्यवाही सीएमओ की आख्या के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में की गयी है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/सचिव डीईजीएस ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये जन सेवा केन्द्रो क माध्यम से इस कार्य को बनाये जाने के निर्देश उन्हे दिये गये थे, कि वे लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनायेगें। इस कार्य में 16 जनसेवा केन्द्रों के संचालकों को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा कोई रुचि नही ली जा रही है। इस जन कल्याणकारी योजना में रुचि न लेने वाले इन जनसेवा केन्द्रो की आईडी निरस्त कर दी गयी है।
जिन जनसेवा केन्द्रो की आई डी निरस्त की गयी है, उसमें भीम कुमार कुशवाहा ब्लाक बनकटा, सफरूद्दीन अहमद ब्लाक रामपुर कारखाना, विजय प्रताप सिंह ब्लाक देसही देवरिया, सलीम गौरी बाजार, मो० मेराज पथरदेवा, मो0 युसुफ सलेमपुर, रामप्रताप गुप्ता भटनी, रिजवान उल्लाह तरकुलवां, अनुमेश प्रजापति भलुअनी, उमा कम्प्यूटर टेक्निकल इन्स्टीट्यूट लार, संतोष मल्ल भागलपुर, सब्बीर बैतालपुर, आदर्श देवरिया सदर, श्रीमती उषा देवी बरहज, शिवप्रताप बर्नवाल भाटपाररानी एवं संजय कुमार शुक्ल विकास खंड रुद्रपुर की आईडी गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में शिथिलता पाये जाने पर निरस्तीकरण की कार्यवाही में सम्मिलित है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …