Breaking News

युवाओं में धर्म और आस्था का संचार बढ़ाने हेतु किया जा रहा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

सिसवा बाजार के सनातनी युवाओं द्वारा आजकल युवाओं में धर्म एवं आस्था का संचार बढ़ाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन की शुरुआत सिसवा स्थित हनुमान मंदिर से की गई है। युवाओं में हनुमान चालीसा पाठ के महत्व को समझाने हेतु नगर पालिका परिषद सहित आसपास के धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं में अपने धर्म और आस्था का संचार करना है इसी कड़ी में कल दिनांक 14 जून को खेखड़ा के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसमें तमाम श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा साथ ही साथ महा आरती कर प्रसाद का वितरण किया।आगामी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विश्वजीत चौबे के अनुसार सबया स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में किया जाएगा। इस मौके पर अंशुमान पांडेय, विश्वजीत चौबे, अभिनेंद्र सिंह’किशन’,अमित जायसवाल, अश्वनी तिवारी, नवनाथ गिरी, राघवेन्द्र चौरसिया, प्रशांत पाण्डेय, विवेक तिवारी सहित तमाम अन्य लोग उपस्थित थे।
फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …