Breaking News

किसानो से 40 दिन के बकाये पर खरीदा गेहु 50 लाख लेकर फरार।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र के बरियार गांव निवासी सन्तोष सिंह,अर्जुन सिंह, सुनील सिंह समेत तीस लोगों ने खजनी थाने के खजुरी गांव निवासी एक दुकानदार पर रकम हड़पने व फरार होने का आरोप लगाया है, तहसील पहुंचकर गांव के लोगों ने एसडीएम पवन कुमार से मुकदमा दर्ज कराने व रकम वापस दिलाने की मांग की है, खजनी थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी शिवशंकर जायसवाल व उनके पुत्रगण बैजनाथ व अमित बरियार गांव में किसानों से गेहूं तौलने का काम करते थे, दुकानदार समय-समय पर माल खरीदने और पैसा देने से कई गांव के किसानों से विश्वास हासिल कर लिए थे, दुकानदार इस वर्ष कई गांव का गेहूं तौलाकर 40 दिन में भुगतान देने को कहा,और पहले से कई किसानों से उधार पर गेहूं लिया था,जिसका भुगतान लॉकडाउन खुलने पर देने का वादा किया था लेकिन 2 दिन पहले ही पूरा सामान लेकर दुकानदार फरार हो गया,संतोष, अर्जुन व सुनील ने बताया दुकानदार करीब 50 लाख से ऊपर लेकर फरार है,अभी बहुत किसान यहां मौजूद नहीं है,जिसका भी बकाया है  किसान खेती के लिए बीज,खाद,दवा,व खेतों की जुताई नहीं कर पाएंगे, हम लोगों के परिवारजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जब से दुकानदार फरार है तब से हम लोग के परिवारजन  चिंतित है,इस मौके पर कई गांव के लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …