Breaking News

बीजपुर/सोनभद्र- वेतन समझौते को लेकर प्रतिनिधि यूनियन इंटक का प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

बीजपुर थाना अन्तर्गत एन टी पी सी परियोजना में बेतन समझौते में हो रही बिसंगतियों एवं देरी को लेकर परियोजना में इंटक यूनियन द्वारा गेट मिटींग किया गया जिसका संचालन कर रहे प्रतिनिधि यूनियन के महामंत्री श्री राम कुमार मिश्र ने बताया कि प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते के लिए जो प्रस्ताव दिया जा रहा है वो अधिकारियों की तुलना में काफी कम है, जिससे हम बिल्कुल सहमत नहीं है ।तथा बताया कि आप लोग बिलकुल चिंता ना करे़ं जब तक प्रबंधन वेतन विसंगतियों को दूर नहीं करता है हम सहमत नहीं होंगे। साथ ही उपस्थिति कर्मचारियों द्वारा आने वाली 27 सितम्बर को होने वाली एन बी सी मिटींग में एक नये कर्मचारी को ले जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसको तुरन्त स्वीकार करते हुए महामंत्री श्री मिश्रा जी ने अपनी सहमति जताई जिसपर सभी कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया ।साथ ही बहुत सारे कर्मचारियों ने अपने विचारों को रखा ।
इस मौके पर श्री ए बी सिंह, विजय उपाध्याय, आर डी दूबे, राम जी द्विवेदी, रवि यादव, राम सुभग, राजमणि गुप्ता, कौशळ शर्मा, अमित केशरी आदि लोग उपस्थिति रहे ।
*रिपोर्ट *सविता यादव

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …