Breaking News

66 वी जिला स्तरीय चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17 /19 वर्षीय का समपन्न हुयी

 

फाईनल मैच मे 17 वर्ष मे छात्रा वर्ग जोजवा 14 पाईन्ट से व 19 वर्ष छात्रा मे दान्थल 5 पाईन्ट से विजैता रही

विजैता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया

 

 

अतिथियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए किया प्रतिस्पर्धा हार जीत होती

बीगोद– रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जोजवा प्रांगण में 66 वी चार दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17/19 वर्ष 2022- 2023 का समपन्न हुयी।

प्रतियोगिता में कुल 72 टीमों ने भाग लिया जिसमें 17 वर्ष की 34 टीमें व 19 वर्ष 38 टीमों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया । समापन का फाईनल मैच मे 17 वर्ष छात्रा वर्ग देवरिया वर्सेज जोजवा के मैच मे जोजवा 14 पाईन्ट विजैता और 19 वर्ष छात्रा वर्ग मे जोजवा वर्सेज दान्थल के मैच मे 5 पाईन्ट से दान्थल विजैता रही ।का

र्यक्रम की शुरुआत से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने की। इस कार्यक्रम की
समापन समारोह के अध्यक्ष हरिलाल जाट मंडल अध्यक्ष व जिला परिषद जबकि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बदी प्रसाद गुरूजी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता व पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार भट्र, उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, बिजोलिया सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार चंद्रवाल ,महुआ मंडल अध्यक्ष सावर मल रैबारी व अतिथि संरपच हरजी रायका, खटवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट, पंचायत समिति सदस्य धर्मराज जाट, श्याम लाल शर्मा ,भंवर लाल शर्मा, मदन सिंह राजपूत, भैरू लाल तेली, सुरेश बाड़ बाल, विनोद सोडाणी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील उपाध्याय, एससी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश बेरवा, भाजपा मंडल, महामंत्री लादू लाल कुमावत, संतोष शर्मा, कैलाश मिस्त्री, संरपच गोपाल लाल जाट, शिव कुमार पगारिया, कैलाश सुखवाल खाचरोल, उकार रायका, पंचायत समिति सदस्य धनराज जाट, तेली समाज के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश साहू , प्रेमचंद सुखवाल, जमना लाल सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि सतीश टेलर , पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल तेली आदि थे अतिथियो का तिलक लगाकर ,माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया गया।

इस दौरान अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कहा प्रतिस्पर्धा में दो टीमो एक हार , एक जीत होती। हारने वाले प्रैरणा लेकर आगे बढना चाहिए। खेल खैलने शारीरक व मानसिक विकास होता एक दूसरे प्रतियोगिता पार्टिसिपेट करने की भावना जज्बा पैदा होता, भावी जीवन का निर्माण होता, समाज गांव राष्ट्र देश नयी दिशा मिलती।

खिलाड़ी जिला स्तर, राज्य स्तर, देश विदेश जाकर देश, गांव का नाम रोशन करते। सब बालिकाओं को खेल प्रतियोगिता मे भाग लेना चाहिए यह जीवन का अभिन्न हिस्सा । 19 वर्ष/ 17 वर्ष छात्रा वर्ग कबड्डी टीम के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी , नगद राशि व पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान शारीरिक शिक्षक नानू लाल खटीक का विशेष योगदान रहा। विधालय स्टाफ के महेंद्र कुमार तेली, श्याम लाल धाकड़ ,रमेश मीणा, राजेंद्र कुमार मूंदड़ा, राम सिंह पुरावत, अजीत अकबर गोरी, शंकर लाल जाट, मांगीलाल, सुनील चतुर्वेदी आदि का विशेष सहयोग रहा ।

चार दिवसीय प्रतियोगिता में स्थानीय निवासियों की ओर से अलग-अलग समाज के द्वारा बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों के भोजन चाय नाश्ता पेयजल की व्यवस्था निश्चित की गई जो क्षैत्र में प्रशंसा का विषय बनी इन सब समाज बंधुओं सम्मान सत्कार किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार पगारिया व र प्रधनाचार्य लक्ष्मण लाल वर्मा आभार व्यक्त किया।

( फोटो कैप्सन– 1- 19 वर्ष छात्रा वर्ग टीम को ट्राफी पुरस्कार देकर सम्मानित करते अतिथि

2- 17 वर्ष छात्रा वर्ग टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित करते अतिथि

3- मंचासीन अतिथि) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …