राजगढ़ मिर्जापुर
विकासखंड राजगढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा धनसीरिया में नाली संख्या 21 सेमराराजवाहा की सफाई का कार्य किसानों के द्वारा चंदा लगाकर कराया गया परंतु ग्राम प्रधान अखिलेश्वर सिंह द्वारा मनरेगा कार्य के तहत सफाई कार्य दिखाकर पास करा कर के ₹48000 का बिल पास करा लिया गया जिसकी शिकायत ग्राम विकाश अधिकारी से किया गया परंतु ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं किया गया
ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मे गृह कार्य भी कराया जाता है इसकी सूचना कई बार ब्लॉक स्तर पर दिया गया परंतु कोई भी अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराते हैं
रिपोर्टर शरद मिश्र व वेदप्रकाश मिश्र
Tags मिर्जापुर
Check Also
शहीद वीर विजय कुमार के परिजन को किया गया सम्मानित
Ibn24×7news निचलौल महराजगंज “ऐ मेरे वतन के लोगों ,ज़रा आँख में भर लो पानी जो …