मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के मुजडीह गांव में स्थित शुक्रवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला जहरीला विषाक्त पदार्थ खा ली जिससे हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में
परिजनों ने तुरंत अहरौरा सीएचसी ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।
वाराणसी जाते समय अनिता चौहान पत्नी बबलू चौहान (35) वर्ष निवासी मुजडीह की रास्ते में मौत हो गई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक महिला की शादी 18 वर्ष पूर्व हुई थ, दो बच्चे एक काजू 11 वर्ष दूसरा भोलू 5 वर्ष है मायके मिल्कीपुर वाराणसी है।
परिजनों ने पुलिस को बिना बताए शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया।