बलिया उत्तरप्रदेश,
बलिया । रक्षाबन्धन त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को बलिया-बैरिया मार्ग पर करवाई करते हुए खाद्य पदार्थ ने नव दुकानों से 12 नमूने संग्रहित किये। एवं दौरान टीम ने खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थो को ढककर रखने, सफाई रखने, मिलावत रहित शुद्ध एव गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने, बिना लाइसेंस के कारोबार नही करने के निर्देश दिये।
करवाई के समय उपस्थित आमजन को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0 के0 राय के नेतृत्व मेंनिकली प्रवर्तन टीम ने भृगु आश्रम, काजीपुरा रेलवे क्रासिंग, नगवां, अखार आदि स्थानों से 9नव खाद्य पदार्थ के दुकानों से 12 नमूने लिए।
सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि यह अभियान का क्रम आगे भी जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, अनिल कुमार, धर्मराज शुक्ल, अखिलेश मौर्या, सतीश सिंह है।