Ibn24x7news रिपोर्ट चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज-रामनगर भाया मंझरिया मुख्य पथ पुल के बगल में ज्ञात हो कि पिछले तीन चार महीने पहले असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध मजार का निर्माण किया गया था।जिसकी शिकायत शांति युवा सेना ने जिला पदाधिकारी बेतिया,आरक्षी अधीक्षक बेतिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज,अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,थानाध्यक्ष शिकारपुर को लिखित शिकायत दिनांक 19.07.18 को किया गया।इस विषय पर गृह मंत्रालय के अधिकारी से भी वार्ता हुई।जिसके आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरक्षी अधीक्षक बेतिया ने गोपनीय शाखा पत्रांक संख्या 3391 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,नरकटियागंज को संबंधित विषय पर कार्यवाही करने का आदेश दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज ने पत्रांक 2082 दिनांक 31.7.18 को थानाध्यक्ष शिकारपुर को त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया।तब जाकर मजार हटा,सड़क के जमीन अतिक्रमण मुक्त हुआ।मजार हटने से शांति युवा सेना के कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है।सेना के संस्थापक अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन के सक्रिय एवं काफी सूझबूझ से सड़क के जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मजार को हटाकर अतिक्रमण मुक्त सड़क किया गया।जिला पुलिस प्रशासन के साथ साथ शिकारपुर थानाध्यक्ष का जितनी भी सहरानीय की जाए वह कम है।साथ ही धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Tags नरकटियागंज
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …