तुरकौलिया . पू०च०- थाना क्षेत्र के चरगाहां लालबन टोला गांव में शनिवार की संध्या करीब 6 बजे खेल रहे बच्चों के बीच बारूद जलने से पांच बच्चे झुलस कर घायल हो गये। घायलों में नईम मियां का पुत्र एजाज 6वर्ष, दिलशान 4 वर्ष, हाशिम मियां का पुत्र अफजल-8 वर्ष, सहमत मियां का पुत्र असरफ अली 6 वर्ष तथा सहिम मियां का पुत्र सलीम 7 वर्ष है। सभी घायलों का ईलाज सीएचसी तुरकौलिया में हुआ। स्थानीय थाना पुलिस अस्पताल में पहुंच कर घायल बच्चों से घटना के संबंध में पूछताछ किए। घायल असरफ अली ने पुलिस को बताया कि सभी बच्चे खेल रहे थे,उसी दौरान गांव के दो बच्चे खेल रहे बच्चों के बीच आगे जलाकर कोई चीज उसमें रख दिया। तुरंत ही उसमें आवाज के साथ आग का गोला निकला और खेल रहे बच्चे झुलस कर घायल हो गए।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बाबत कोई आवेदन नहीं मिला है। घटना की सूचना पर मामले की जांच की जा रही है।
Tags पूर्वी चंपारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …