Breaking News

घोड़ासहन पू च-बहुजन महासभा के तत्वावधान मे प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

घोडासहन पू च ।
स्थानिय गुरूकुल आवासीय विद्यालय मे शनिवार को बहुजन महासभा के तत्वावधान मे प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया . सम्मेलन मे प्रखंड के चौदह पंचायतो के कार्यकर्ता सहित वनकटवा व छौडादानो आदि प्रखंडो से लगभग दो सौ से अधिक कार्यकर्ता ने भाग लिया . सम्मेलन मे वक्ताओ ने एक स्वर मे कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव मे ईबीएम (ईलेक्टरोनिक वोटिंग मशीन ) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की . साथ ही कहा कि ईबीएम की विश्वसनीयता समाप्त हो चुका है .ईबीएम मशीन से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संभव नही है . वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए बहुजन महासभा बिहार प्रदेश संघपाल नाथू रवि ने कहा कि सभी विपक्षी दल द्वारा ईवीएम का विरोध किये जाने के बावजूद 2019 का लोक सभा चुनाव मे ईवीएम का प्रयोग किया गया तो यह लोकतंत्र पर हमला और देश मे गृहयुद्ध का आमंत्रण माना जाएगा . वही पूर्वी चम्पारण संघचालक सिकन्दर भारती ने कहा कि देश मे शिक्षा का निजी करण करके गरीबो वंचितो बच्चो को अशिक्षित बेरोजगार और लाचार बनाने के लिए सरकारी षड्यंत्र किया जा रहा है.मौके पर सहायक संघचालक देवेन्द्र कुमार अरेराज , बासुदेव राम आदि लोगो ने अपना -अपना विचार रखा ।कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राम ने किया .जबकी अध्यक्षता जलेशवर राम ने किया.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …