Breaking News

बिहार /कोटवा-बिजली गिरने से झुलसे पति पत्नी, घटना स्थल पर ही मौत

गांव में मातम अनाथ हुए छह बच्चे , बूढ़े माता पिता बेसहारा*
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
कोटवा: कहते हैं कुदरत के आगे किसी का जोर नहीं चलता। यहीं कुछ हुआ शनिवार को मच्छरगंवा के सबैया में। शयाम नारायण एवं उनकी पत्नी सविता देवी को शायद यह अंदेशा नहीं होगा कि आज यह बारिश उनके लिए मौत लेकर आएगी । बड़े इत्मीनान से खाना खाकर अपने घर के बगल में ही खेत में काम करने निकले दोनों पति पत्नी को दिन के करीब 1.20 बजे आसमान से मौत बन कर गिरी बिजली ने जीवन लीला समाप्त कर दिया । घटना के वक्त 42 वर्षीय श्यामनारायण पटेल कटहल के छोटे पेड़ कर चढ़ कर डालियों को काट रहा था ,और सबिता देवी उसी पेड़ के नीचे खेत में काम कर रही थी । तभी बारिश शुरू हुई और जोर की आवाज के साथ मौत बन कर बिजली पेड़ पर गिरी । बिजली गिरने के साथ ही बुरी तरह झुलसे श्यामनारायण जमींन पर आ गिरे । गिरते हि उनका सर फट गया । नीचे काम कर रही उनकी पत्नी सबिता देवी के कपडे में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गईं । इससे पहले की लोग पंहुचते दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । शयाम नारायण और उसकी पत्नी दोनों मिलकर बुढे मां बाप , दो अविवाहित बहने और चार बेटे बेटियों को मेहनत कर पालन पोषण कर रहे थे। इनकी मौत के बाद गांव में मातम की स्थिति है । बूढ़े माता पिता बेसहारा हो गए हैं और 6 बच्चे दो अविवाहित बहनों के साथ ही अनाथ हो गए है ।उनके सामने अब जीवन ही एक संकट बन गया है । इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है ।घटना स्थल पर पंहुच सीओ संजय कुमार रजनीश तथा प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …