Breaking News

झाँसी – नवीन मंडी प्रांगण मऊरानीपुर में लगा जीएसटी समस्या निवारण शिविर


ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 31 अगस्त। जिले की तहसील मऊरानीपुर के नवीन गल्ला मंडी प्रांगण में शुक्रवार को व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर व्यापार मंडल द्वारा एक विशाल जीएसटी समस्या निवारण शिविर का आयोजन असिस्टेंट कमिश्नर खंड 3 श्री अतुल कुमार के निर्देशन में एवं नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक मोदी की अध्यक्षता में लगाया गया।
शिविर में व्यापारियों ने जीएसटी के कारण हो रही समस्याओं को बताया। व्यापारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निवारण किया गया। शिविर में जीएसटी विभाग के एस के तिवारी ने कहा कि व्यापारियों को इकट्ठा कर शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच में दूरी को समाप्त करना है एवं जीएसटी का सरलीकरण करना है। शिविर में एस के तिवारी जीएसटी विभाग नदीम खान अधिवक्ता आशुतोष मोदी अधिवक्ता आदि ने जीएसटी के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विक्की कटारे, राकेश कुशवाहा, रमेश चंद, सुधीर जैन, राधेश्याम शुक्ला, रामगुलाम सोनी, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, शैलेंद्र आदि व्यापारी गण मौजूद रहे। अन्त में अखिलेश सेठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …