Breaking News

धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जिगना पुलिस द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जी पश्नपत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.02.2024 को मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनकठी से 03 नफर अभियुक्तगण 1. अनिल कुमार बिन्द पुत्र बेचन लाल बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 2. परमात्माप्रसाद बिन्द उर्फ पीपी पुत्र राजकिशोर निवासी मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर व 3. विष्णु कुमार बिन्द उर्फ राजा पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी (कूटरिचत) दस्तावेज (पश्नपत्र) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-21/2024 धारा 420,467,468 भादवि पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1. अनिल कुमार बिन्द पुत्र बेचन लाल बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 31 वर्ष ।
2. परमात्माप्रसाद बिन्द उर्फ पीपी पुत्र राजकिशोर निवासी मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 24 वर्ष ।
3. विष्णु कुमार बिन्द उर्फ राजा पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
1. 04 अदद मोबाइल फोन व 9000 रूपये बरामद ।
2. कुटरचित दस्तावेज ।
घटना का स्थान, दिनांक व समय-
ग्राम मनकठी से, दिनांक 18.02.2024 को समय करीब 10.55 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना-चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …