—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात, थाना लालगंज व एस.ओ.जी./सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 17.03.2024 को समय करीब 15.30 बजे थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत करनपुर पहाड़ी के पास थाना को0देहात, थाना लालगंज व एस.ओ.जी./सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरें 1. विकास पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरावं जनपद प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष व 2. विजय शंकर प्रजापति पुत्र शिव बहादुर निवासी भौरहां थाना कोरावं जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष को दौराने पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त विकास पाल व विजय शंकर प्रजापति उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01-01 अदद जिन्दा व 01-01 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर) बाइक बरामद किया गया तथा अभियुक्तों के पास से लुट का सामान व पैसा भी बरामद किया गया ।
अभियुक्तों द्वारा थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत महिला से पर्स लूट की घटना व थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत मोबाइल फोन व पैसा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1. विकास पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरावं जनपद प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष ।
2. विजय शंकर प्रजापति पुत्र शिव बहादुर निवासी भौरहां थाना कोरावं जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
1. 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्द व 02 अदद खोखा कारतूस ।2. मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट ।
3. लूट का 10300 रूपये नगद, मोबाइल फोन व चेक बुक/पासबुक ।
घटना का स्थान, दिनांक व समय-
करनपुर पहाड़ी, बोकरीयाफॉल, दिनांक 17.03.2024 को समय करीब 15.30 बजे ।
अपराधिक इतिहास-(विकास पाल)
1. मु0अ0सं0 253/21 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना कीड़गंज जनपद प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 124/22 धारा 392,411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 740/21 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0 744/21 धारा 392,411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0 126/22 धारा 394,411 भादवि थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0 465/22 धारा 4/5 आयुध अधिनियम थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0 456/22 धारा 392,411 भादवि थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0 206/23 धारा 25/3 आयुध अधिनियम थाना कोरावं जनपद प्रयागराज ।
9. मु0अ0सं0 207/23 धारा 41,411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज ।
10. मु0अ0सं0 706/21 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद प्रयागराज ।
11. मु0अ0सं0 103/21 धारा 379,411 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
12. मु0अ0सं0 83/22 धारा 379,411 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
13. मु0अ0सं0 142/23 धारा 379,411 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
14. मु0अ0सं0 72/21 धारा 380,411 भादवि थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
15. मु0अ0सं0 171/23 धारा 34,392,411 भादवि थाना कोरावं जनपद प्रयागराज ।
अपराधिक इतिहास-(विजय शंकर प्रजापति)
1. मु0अ0सं0 171/23 धारा 34,392,411 भादवि थाना कोरावं जनपद प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 207/23 धारा 41,411 भादवि थाना कोरावं जनपद प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 176/23 धारा 394,411 भादवि थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0 456/23 धारा 392,411 भादवि थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0 465/23 धारा 4/5 आयुध अधिनियम थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।
थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एस.ओ.जी./सर्विलांस मय पुलिस टीम ।