Breaking News

विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर मनाई गई भगवान राम और सीता की शादी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर कल रात मनाई गई भगवान राम और सीता की शादी। इस दिन विजय रामलीला कमेटी के पंडाल में बैठे दर्शक खुद को भगवान की शादी का हिस्सा ही महसूस करते हैं जैसे। सर्व प्रथम ढोल बाजों और आतिशबाजियों के साथ राम और सीता युगल जोड़ी को कमेटी के सभी सदस्य नाचते गाते हुए मुख्य द्वार से अंदर लाये और भव्य मंच पर उन्हें बिठाया गया। मंगल गीतों के साथ सभी पधारे दर्शकों को अवसर दिया गया कि वह मंच पर आकर माथा टेकें व अरदास कर सकें। सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जो की कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं निर्देशक स्वर्गीय श्री विश्वबंधु शर्मा के सुपुत्र हैं उन्होंने कल के मंच की ज्योत प्रचण्ड की। इसके अलावा दिल्ही व मथुरा से आई रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सनातन संस्कृति को बचाती विजय रामलीला कमेटी ने अपने मंच पर सनातन देवी देवताओं को झांकिओ के रूप में श्री राम विवाह में सम्मिलित कर नमन किया। दिल्ली के कलाकार विक्की सुनेजा की राधा कृष्ण झांकी जिसमे राजस्थानी संस्कृति में नृत्य दिखाया गया सबसे मनमोहक झांकी रही। मंच पर भगवान राम ने माता जानकी को मेहँदी लगाईं एवं विवाह की अन्य रीतियों को दर्शाया गाया। दिल्ली के कलाकारों ने भगवान शंकर और अघोरी की झांकी से सभी पधारे दर्शकों को जैसे स्तब्ध ही कर दिया। खूब नाच गाने के बाद भंडारा किया गया। आज होगा इसी मंच पर राज तिलक की घोषणा और कैकयी द्वारा राम को बनवास भेजने की मांग।

About IBN NEWS

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …