Breaking News

यूपी:गाजीपुर मे बाहुबली मुख्तार के 3 गुर्गो सहित सासंद अफजाल के आवास पर ईडी की रेड मचा हडकंप

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पांडेय

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी सहित तीन करीबियों पर ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो हड़कंप मच गया। मुख्‍तार के कुनबे के साथ ही मुख्‍तार के करीबियों पर ईडी की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। इस बाबत स्‍थानीय पुलिस को भी कार्रवाई के बाद ही सूचना मिल सकी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, उनके भाई मुख्तार अंसारी के करीबी खान बस मालिक मुमताज खान, गणेश मिश्रा व विक्रम अग्रहरि विक्की के आवास पर तड़के छापेमारी की। केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में घण्टों यह कार्रवाई चल रही है

मुहम्मदाबाद अपने आवास मे मौजूद है सासंद अफजाल बाहर लगी है समर्थको की भीड

इससे जिले भर के मुख्तार और अफजाल अंसारी के करीबियों में खलबली मची गई। मुख्‍तार गिरोह की काली कमाई और अवैध कारोबार पर ईडी की नजर पहले से ही थी। ईडी मुख्‍तार की अवैध संपत्तियों को लेकर पहले से ही जांच कर रही है। गाजीपुर जिले से सांसद अफजाल अंसारी माफ‍िया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा से 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। अफजाल अंसारी ने इस चुनाव में भाजपा नेता मनोज सिन्‍हा को 119392 मतों के अंतर से हराया था। मुख्‍तार पर कार्रवाई के बाद से ही मुख्तार के करीबियों पर ईडी की नजर बनी हुई थी।

गणेश विक्की और मुमताज के घर पर तैनात है अर्धसैनिक बल के जवान

गुरुवार की सुबह मुख्‍तार और अफजाल के करीबी गणेश मिश्रा, एक बस मालिक व एक अन्‍य उद्यमी के यहां ईडी की छापेमारी की सूचना के बाद मुख्‍तार के करीबियों में हड़कंप मच गया। तड़के ईडी की टीम ने एक साथ सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद आवास, गाजीपुर शहर में मुख्तार अंसारी के करीबी चंदननगर में गणेश मिश्रा, टाउनहाल पर खान बस मालिक मुमताज खान और मिश्रबाजार में सराफ विक्रम अग्रहरि के आवास पर छापेमारी की। मुहम्मदाबाद में सांसद का आवास (फाटक) में सभी भाइयों का परिवार रहता है। इसमें पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, उनका विधायक पुत्र सुहैब अंसारी व मुख्तार का भी परिवार रहता है। हालांकि, मुख्तार का परिवार अधिकांश बाहर ही रहता है, लकिन आवास संयुक्त है। मुख्‍तार कुनबे की स्‍थानीय पुलिस में पकड़ को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में घंटों यह कार्रवाई चली। इससे जिलेभर के मुख्तार और अफजाल के करीबियों में खलबली मची है। विक्रम अग्रहरि अब भाजपा से ज़ुड़े हैं पर टीम ने उनके यहां भी पूछताछ और जांच पड़ताल की है।

बाहुबली के तमाम करीबियो को छूट रहा पसीना पहली बार जिले मे धमकी है इडी

सराफ विक्रम अग्रहरि पहले अफजाल व मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल से नगरपालिका का चुनाव लड़े थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। पिछले कई साल से भाजपा में हैं। उनका भतीजा भाजपा नगर कमेटी में पदाधिकारी भी है। और मुख्तार अंसारी की कृपा से फतेउल्लाह पुर मे रिलायंस के पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी भी चलाते है।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …