Breaking News

यूक्रेन में काछोला से एमबीबीएस के लिए आशिता सोनी सहित कई छात्र ,छात्रा फंसे हुए उडाने रद् होने से अभिभावक परिवार चिन्तित व परेशान है

बीगोद– रूस ने खारकीव समेत युक्रेनी शहरों में मिसाइल से हमला शुरू होने से कई भारतीय छात्र जो वहां विभिन्न विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस सहित अन्य संस्थानों में अध्ययन कर रहे । वह फंसे हुये हैं विधानसभा के छोटे कस्बे काछोला की आशिता सोनी छात्रा फंसी हुयी। अभिभावक दूरभाष से हाल-चाल जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार काछोला क्षैत्र आशिता सोनी यूक्रेन के टनों पील शहर मे एम बीबीएस की पढाई कर रही छात्रा आशिता सोनी ने एनडीटीवी को यूक्रेन के वर्तमान हालतो पर वहां पढ रहे छात्रों की समस्या के बारे में इंटरव्यू दिया। जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने स्वयं के ट्विटर हेडल पोस्ट किया काछोला की रहने वाली छात्रा के लिये भारत सरकार से मांग करता हूं कि यूक्रेन में पढ़ रहे हैं छात्रों को सुरक्षित कर वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही

(पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने मेरे विधानसभा क्षैत्र के छोटे से कस्बे काछोला क्षैत्र रहने वाली आशिता सोनी छात्रा सकुशल पहुचाने के लिये मे भारत सरकार से मांग करता हूं कि यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों को सुरक्षित घर वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाए पूर्व विधायक विवेक धाकड़ मांडलगढ़))

( भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं छात्र-छात्राओं के लिये वर्तमान हालातों में प्रयास किए जा सराहनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद सुभाष बहेडिया ,पूर्व विधायक विवेक धाकड़ द्वारा छात्रों के संबंध में चिंता जतायी। भीलवाड़ा जिले के उपखंड विधानसभा क्षेत्र के काछोला कस्बे की बेटी आशिता सोनी यूक्रेन टनोपिल शहर मे टनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा है जो वहां वर्तमान हालात में फंसी हुई है उसके परिवार जन दुखी है। छात्रा की माता का बुरा हाल है अन्य छात्राओं का भी बुरा हाल । भारत सरकार से अनुरोध है कि आशिता सोनी और अन्य फंसे हुए छात्र छात्राओं को तुरंत मदद करके सकुशल लौटाया जाये “ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष मीना सोनी”)
(फोटो कैप्सन- आशिता सोनी)

About IBN NEWS

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …