Breaking News

मवई अयोध्या – भाकियू ने सौंपा 8 सूत्रीय मांग पत्र

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – भारतीय किसान युनियन टिकैत रुदौली तहसील परिसर में एक बैठक कर किसान व मजदूरों की जवलंत समस्याओ को लेकर जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे जिला सचिव भोला सिंह तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे रूदौली ब्लाक अध्यक्ष रामू चन्द्र विश्वकर्मा मवई ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव लाला राम रावत राजकुमारी और कई किसान सदस्यों की मौजूदगी में 8 सूत्रीय मांग पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में दिया गया।

1-राजकुमार यादव पुत्र ननकऊ ग्राम नेवरा ब्लाक मवई के परिवार रजिस्टर में नाम गलत है उसको सही किया जाए।
2-बिजली विभाग के घोर लापरवाही के चलते आर एस जी 9 ग्राम जरायल खुरद में सरकारी टूबेल में तीन खंडों केविल जोड़ी गईं जिसमें खुले तार है जिससे कोई घटना हो सकतीं है इसको सही किया जाए।
3-ग्राम अमराई गाँव में पटटे के नाम पर रोशन लाल लेखपाल इनके सहायक ब्रजकिशोर ने राजकुमारी पत्नी सत्यनारायण से (35000)हजार रू?उसी गाँव के निवासी सतीश कुमार पुत्र पीतांबर से (50000)हजार रू लिया गया न तो पैसा वापस दिया न तो पटटा दिया गया। 4-छुटटा जानवरों से किसान की फसल बर्बाद हो गयी इनको पकड़वाकर गौशाला में भेजा जाए ग्राम सारेठा, जरायल खुर्द, नेवरा, अमराई, गाँव में सबसे अधिक छुटटा जानवर है इनको पकड़वाकर किसान हित का कार्य करें। 5-समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में गर्भवती महिलाओ व अन्य मरीजों को अलटरासाउंड की व्यवस्था नहीं है मरीजों को प्रा ईवेट सेन्टरो पर भेजा जाता है जिससे धन उगाही की जाती है व दवाईया बाहर से लिखी जाती है जांच कर कार्यवाही की जाए।
6- मिया का पुरवा से नेवरा को जाने वाली सडक मस्तापुर के नहर पुल तक काफी खराब है जिससे लोगों को काफी समस्या उठानी पडती है जिसकी मरम्मत कराया जाए ।
7-दुललामाऊ मजरे अमराई गाँव नरेगा का पैसा मजदूरी मजदूरों को लग भग 4 माह हो गया अभी तक खाते पर पैसा नहीं लगाया है।
8-ग्राम लोहटी सरैया में खडंजा मार्ग पर अवैध तरीके से दीवाल बनाकर नजमा बानों पत्नी मकबूल खान द्वारा अतिक्रमण कर लिया है जिसको हटवाया जाए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …