Breaking News

बिहार: ABVP के गुंडों ने आइसा काँलेज संयोजक पर किया जानलेवा हमला, थाना में दिया आवेदन, प्रतिरोध मार्च 30 जून को

ABVP के गुंडों ने आइसा काँलेज संयोजक पर किया जानलेवा हमला, थाना में दिया आवेदन, प्रतिरोध मार्च 30 जून को
आँफिस के कैंपस में आम के पेड़ के नीचे निजी गार्ड और ए बी भी पी के छात्रों द्वारा प्रवेश-पत्र पर अवैध तरीका से ए बी भी पी केक्षछात्रों को मुहर लगा देने एवं दूसरे छात्रों को तंग तबाह करने का विरोध करने पर ए बी भी पी के काँलेज अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आइसा समस्तीपुर काँलेज संयोजक सह अंग्रेजी से पी जी तीसरा सेमेस्टर के छात्र रंगत कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
बुरी तरह चोटिल रंगत को ए बी भी पी के गुंडे काँलेज गेट पर हाँकी स्टीक, हथियार लेकर ईलाज के लिए भी नहीं निकलने दे रहे थे।किसी पुलिस को सूचना दी तो मुफ० पुलिस ने सुरक्षा देकर उसे काँलेज से करीब दो कि मी अलग बाजार क्षेत्र में पहुँचाई।आग की तरह धटना फैलने पर दर्जनों छात्रों ने रंगत को लेकर मुफ० थाना जुलूस की शक्ल में पहुँचकर एफ आई आर के लिए आवेदन दिया।
मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी, अमरजीत कुमार,.छात्रसंघ नेता मनीष कुमार, बी आर बी काँलेज छात्रसंध अध्यक्ष मनीष कुमार, महासचिव अविनाश कुमार, आइसा प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने कहा कि गुंडागर्दी के खिलाफ आइसा लोकतांत्रिक तरीका से छात्रहित का सबाल उठाता रहेगा।आइसा नेताओं ने एफ आइ आर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग अन्यथा 30 जून को 11 बजे से प्रतिरोध मार्च निकालने की धोषणा की है।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news  बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …