Breaking News

बहराइच – मुख्तार अब्बास नकवी को सौंपा बकाया वेतन भुगतान को लेकर मांग पत्र

Ibn news Team लखनऊ

मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को शीघ्र हल कराने का दिया आश्वासन

अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा देने वाले उत्तर प्रदेश के 21546 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले पाँच सालों से अधिक समय से मानदेय/वेतन नही मिलने की वजह से मुफलिसी में जी रहे दाने-दाने को मोहताज मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति उ० प्र महासचिव सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष रईस अजहरी एवं प्रदेश प्रवक्ता अनंत प्रताप के एक प्रतिनिधि मण्ड़ल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल अहमद सिद्दीकी को मांग पत्र सौंपा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मदरसा शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के दौरान सहमति जताते हुए शीघ्र ही समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है | मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की सचिव निगार फातिमा हुसैन निदेशक मोईना बेनजीर अवर सचिव रवि चंद्रा एवं रवि कात्याल से भी मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की |
मदरसा शिक्षक एकता समिति उ०प्र० के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि
मदरसा शिक्षकों पर मुसीबतों का पहाड टूट रहा है वेतन नहीं मिलने की वजह से मदरसा शिक्षक भुखमरी एवं इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से घोर लापरवाही बरती जा रही जिससे माननीय प्रधानमंत्री महोदय के ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ पर भी पानी फिर रहा है | शिक्षकों को पिछले पांच सालों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है जबकि मदरसा शिक्षक एक-एक कर मानसिक तनाव एवं बीमारियों से ग्रसित होकर अपना दम तोड़ते जा रहे हैं | प्रदेश में अब तक 100 से अधिक मदरसा शिक्षकों की आर्थिक तंगी की वजह से दर्दनाक मौत हो चुकी है| शिक्षकों के हालात बद् से बद्तर हो गए हैं | उन्होंने बताया कि मदरसा शिक्षकों के बकाया मानदेय को तत्काल जारी करने, वेतन भुगतान प्रतिमाह किये जाने तथा विभागीय स्तर पर प्रपत्रों के लंबित होने की दशा में शिक्षकों के वेतन/ मानदेय को न रोके जाने एवं वेतन के अभाव में दिवंगत सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु आज उत्तर प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा के निर्देश पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति का प्रतिनिधि मण्डल इस समय नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों, साॕंसदों एवं विभाग के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क कर वेतन भुगतान की समस्याओं को हल कराने का प्रयास कर रही है |
प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल रही है इसी को आधार मानकर मदरसा शिक्षकों ने मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने हेतु समाज के लोगों को समर्थन हेतु भरसक प्रयास भी किया था यदि सरकार मदरसा शिक्षकों का बकाया वेतन जारी कर देती है तो आने वाले लोकसभा चुनावों में हम सब मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार बनाने हेतु पुनः समाज के लोगों के बीच प्रचार प्रसार का कम करेंगे | मदरसा आधुनिकीकरण योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की ड्रीम योजना थी जिसके माध्यम से उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का सपना देखा था तथा माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने भी समय-समय पर अल्पसंख्यक समाज के शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु निरंतर प्रयास की बात कही है परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से आपके सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मिशन पर पानी फिर रहा है |
प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यदि शीघ्र ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी ।

भवदीय
अशरफ अली उर्फ सिकंदर बाबा
प्रदेश अध्यक्ष
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता उत्तर प्रदेश
9838129045

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …