Breaking News

बलिया – मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे श्रद्धालु कि नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा तीन की मौत एक रेफर

Location- Ballia

Report-S.Asif Husain zaidi.
(8808101134)

Anchor बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया।
घटना फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्देपुर घाट की है।
बताया जा रहा है कि
श्रद्धालुओ से भरी नाव किनारे को आ रही थी तभी असंतुलित होकर पलटने से 3 लोगो की मौत हो गई ,और तीन (3) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि एक की हालत, नाजुक बताई जा रही है। जिसे वाराणसी रेफर कर दिया गया ।
नाव में कुल 30 से 40 लोग सवार थे नाव काफी छोटी थी ।

दूसरी नाव पर सवार विनोद कुमार चौहान ने बताया कि नाव को और स्थानीय लोगो के तत्काल बचाव कर डूब रहे लोगों की जान बचाई और जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर घटनास्थल पर पहुंच हालात का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

तो वहीं जिला अस्पताल में सीएमओ ,बलिया और सीएमएस बलिया डॉक्टरों के साथ मिलकर इलाज में
जुटे रहे।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा तेज हवा व इंजन की खराबी के कारण हुआ हादसा।
अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मौके से नाविक फरार हो गया।

Vo1-ज़रा इन तस्वीरों को गौर से देखिए मौत की नींद में सोई ये महिलाओं को जो नाव हादसे की शिकार हुई है।
इनमें कोई गंगोत्री देवी और, इंद्रावती खरवंती सोनबरसा थाना गड़वार की है। तो बिमा देवी नवानगर थाना बांसडीह रोड की रहने वाली हैं। दरअसल यह महिलाएं अपने अपने बेटों की लंबी उम्र की दुआ करने गंगा नदी में मुंडन संस्कार करने पहुंची थी । आस्था से भरी इन महिलाओं और मान्यता के अनुसार उन्हें एक छोर से दूसरे छोर तक नाव में बैठकर जाते है । इस कार्यक्रम के दौरान नाविक अधिक पैसे कमाने के चक्कर मे मानक से अधिक लोगों को नाव में बैठा लिया लिया करते हैं। जिससे कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई।
3 महिलाओ की मौत गई और 4 गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है।रेस्क़ु आपरेशन कर तलाश जारी ही है।

Byte– रवींद्र कुमार DM बलिया
Byte जयंत कुमार सीएमओ
Byte– विनोद कुमार चौहान बचाने वाला लड़का।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …