Breaking News

बलिया – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह

रिपोर्ट सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी.

खा़स खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से है जहां योग दिवस पर
आज प्रदेश में 58,000 ग्राम पंचायतों 14,000 नगरीय वार्डो, एवं 3000 अन्य स्थानों सहित कुल 75,000,स्थलों फर 3,50 करोड़ लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
इसी क्रम में बलिया जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर स्थित Composite school Chandpur (कपोज़िट स्कूल चांद पूर) में बैरिया विधानसभा के तेजतर्रार पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी योगाभ्यास किया।
श्री सिंह ने कहा कि योग को अपने जीवन शामिल करके स्वस्थ और मन को शांत रखा जा सकता है।
स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ शरीर के लिए योग आवश्यक है।

“योगेन चित्तस्य पदेन वाचां । मलं शरीरस्य च वैद्यकेन ॥
योऽपाकरोत्तमं प्रवरं मुनीनां । पतञ्जलिं प्राञ्जलिरानतोऽस्मि ॥
मन की चित्त वृत्तियों को को योग से, वाणी को व्याकरण से और शरीर की अशुद्धियों को आयुर्वेद द्वारा शुद्ध करने वाले मुनियों में सर्वश्रेष्ठ महर्षि पतञ्जलि (पतंजलि) को में दोनों हाथ जोड़कर नमन करता हूँ। – इस श्लोक को योगाभ्यास के शुरू में गाया जाता है।”

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …