Breaking News

फरीदाबाद – भ्रष्टाचार को लेकर आप पार्टी का निगम मुख्यालय पर‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा फार्मेसी घोटाले तथा फरीदाबाद नगर निगम के बहुचर्चित 200 करोड़ के घोटालों को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा के अध्यक्ष बीर सिंह सरपंच ने किया। तयशुदा कार्यक्रमानुसार पहले प्रदर्शनकारी बीके चौक पर एकत्रित हुए और वहां से नीलम चौक तक नारेबाजी के साथ जुलूस निकालते हुए वापिस नगर निगम कार्यालय पहुंचे और वहां निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में जिला महासचिव भीम यादव,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित राजेंद्र शर्मा,बडखल विधानसभा क्षेत्र क वरिष्ठ नेता राकेश भडाना,वरिष्ठ नेता ओमपाल टोंगर,हितेश पलटा,प्रवेश मेहता सहित अनेकों आप कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बीर सिंह सरपंच ने कहा कि पहले फरीदाबाद नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला और अब हरियाणा फार्मेसी घोटाला उजागर होने से साबित होता है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नारा दिया था कि भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल, जो इन भ्रष्टाचार के मामलों के उजागर होने के बाद पूरी तरह से बेनामी साबित हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के इन मामलों में शामिल प्रशासनिक अधिकारी व नेताओं के नाम उजागर किए जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन पर बैठने को मजबूर होगी। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद के नगर निगम घोटाले में जिले के एक मंत्री एवं विधायक का उजागर हो रहा है। सरकार इनका नाम सार्वजनिक करे, ताकि जनता को पता लग सके कि उनके खून-पसीने की कमाई को किसने हड़पने का काम किया है। भड़ाना ने कहा कि शहर की पूरी जनता जानती है कि इस घोटाले में शामिल मंत्री एवं विधायक कौन है। मगर,प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इनका नाम सार्वजनिक करना चाहिए और इस घोटाले में जितने भी आरोपी शामिल है,कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने फरीदाबाद की जनता से नगर निगम चुनावों में इन भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की मांग की।

About IBN NEWS

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …