Breaking News

फरीदाबाद – डा.मुखर्जी की जयंती पर आईपी कालोनी में किया गया पौधारोपण

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डा.श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आईपी कालोनी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह,वार्ड नंबर 17 की समाजसेविका शिक्षा प्रवीण चौधरी,बड़खल मंडल अध्यक्ष सतेंद्र पाण्डे सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान पार्काे व सामाजिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए और सभी ने इन पौधे की पेड़ बनने तक जिम्मेवारी उठाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ.मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। वे इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन सम्बन्धी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों से थी। वे मानते थे कि आधारभूत सत्य यह है कि हम सब एक हैं। हममें कोई अन्तर नहीं है। हम सब एक ही रक्त के हैं। एक ही भाषा,एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। आज उनके जयंती पर हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 17 की समाजसेविका श्रीमती शिक्षा प्रवीण चौधरी ने भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के शुभ दिन हमने जो पौधे रोपे है, इनकी हम पूरी तरह से देखभाल करेंगे और बरसाती मौसम शुरू होने से पहले पौधारोपण की इस मुहिम को पूरे क्षेत्र में जोरशोर से चलाएंगे ताकि पर्यावरण प्रदूषण पर रोकथाम लग सके। इस अवसर पर बलविन्द्र सिंह कम्बोज,ओपी राणा,नत्थू सिंह भड़ाना,जितेंद्र पोसवाल,सुखविंद्र कम्बोज, शिवदत्त,देशराज,मीनू कम्बोज, आशा रानी,गोयल,पीडी शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …