Breaking News

फरीदाबाद – टोल कंपनी की गुंडागर्दी और अवैध वसूली के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:शहर के बदतर हालातों टोल रोड़ के नाम पर अवैध वसूली,स्मार्ट सिटी के नाम पर मचाई गई लूट और नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आंदोलनरत है। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में पाली बल्लभगढ़ रोड पर टोल कि टूटी सड़कें,जल भराव,जाम पड़े सीवर व टोल रोड पर लगने वाले 4 घंटे के जाम को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जहां घुटनों तक गंदा पानी भरा हुआ था। सभी कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी में खड़े होकर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि सड़कें पूरी टूटी हुई है, रोड पर पानी भरा हुआ है,मगर स्थानीय विधायक और पार्षद अपनी मस्ती में मगरुर हैं और विकास के बड़े बड़े वादे करते हैं। बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं,विनाश किया है। विपक्ष का कोई भी नेता,कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है,तो उसको ई डी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भड़ाना ने कहा कि भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर,आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी,जब तक इनको जनता के सामने नंगा नही करेंगे,हम चुप नहीं बैठेंगे। भड़ाना ने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जिस प्रकार से बिजली,पानी,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। आम आदमी पार्टी लगातार शहर में जन सुविधाओं के मुद्दों को उठा रही है। पूरे फरीदाबाद शहर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी। उन्होने कहा की सत्ताधारी भाजपा सरकार जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, इसलिए अब जनता ने नेक नीयत वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है। आने वाले नगर-निगम चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, तिगांव विधानसभा प्रभारी आभाष चंदेला, फरीदाबाद 89 विधानसभा प्रभारी प्रवेश मेहता, महिला प्रदेश सचिव मंजू गुप्ता, हंसराज दायमा,रघुवर दयाल, वरिष्ठ नेता सुनील ग्रोवर,राकेश प्रसाद,मनोहर विरमानी,मेहर चंद हरसाना,हरिदत्त शर्मा,वाई के शर्मा,संदीप राव,राम गौर,रामा तिवारी,निशा खैरालिया,चंचल तवर,संजय जुनेजा,गोविंदा, हरजिंदर सिंह मेंदीरत्ता,राजकुमार,नवीन कौशिक,हरेंद्र नागर,परमजीत कौर,भूपेंद्र नागर,पुनीता भड़ाना, अजय खटाना,महकी बैसला एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …