Breaking News

फरीदाबाद : झुग्गी वालों को 1418 अलॉटमेंट लेटर दे दिया हुड्डा ने

झुग्गी वालों को 1418 अलॉटमेंट लेटर दे दिया हुड्डा ने
फरीदाबाद:आशियाना फ्लैट के अलॉटमेंट के 1418 लेटर हुड्डा ने बाई पास रोड़ पर बसी प्रेम नगर ओर किसान मजदूर कालोनी के निवासियों को सोप दिए हैं | जबकि प्रेस नोट यह लिखा गया है कि 1625 झुग्गी वालों को फ्लेट दिये जाएेंगे | पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योंकि कुल अलॉटमेंट लेटर 1580 थे जिसमें से 1418 लेटर झुग्गी वाले ले चुके हैं | अब 162 लेटर हुड्डा के पास हैं | अंदाजा तो इस बात का लगाया जाए कि 1625 में 1580 लोगों को लेटर बांट दिये गए तो बचे 45 लोग कहां जाएगें |
प्रेम नगर झुग्गी में कुल तीन हजार लोग रहते हैं | और अगर किसान मजदूर कालोनी के मिलाकर देखा जाए तो 4500 लोग रहते हैं | ओर फ्लेट 1580 लोगों को दिये जाने हैं तो बाकि के बचे लोग कहां जाएेंगे | इनका भी कुछ होना चाहिए ताकि इन लोगों को आशियाना मुहैया हो सकें | तो वहीं राम कुमार ने बताया कि मैं पिछले 15 साल से प्रेम नगर झुग्गी में रहता हूँ | मैने अपनी झुग्गी पर सर्वे कराया था | जोकि हुड्डा के अधिकारियों ने रद्द कर दिया है |
मेरे तीन बच्चे हैं जो वह सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं | मैं मजदूरी करता हूँ | झुग्गी के सहारे अपना गुजर बसर कर रहा था | पर अब झुग्गी टूट जाएेगी तो मैं अपने गांव जाकर कोई कारोबार करूंगा | तो हुड्डा डिपार्टमैंट के अधिकारी सुनिल ने बताया कि हमने अब-तक 1418 अलॉटमेंट लेटर झुग्गी वालों को दे दिया है | ओर जो लोग बचे हैं वह अगर आएेंगे तो हम उनकों भी दे देंगे |

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारी संस्कृति में शामिल है बुजुर्गों का सम्मान:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 8 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में विधायक राजेश …