Breaking News

फरीदाबाद – जब तक लक्ष्मीजी की उपासना होती रहेगी, तब तक अग्रकुल धन व वैभव से संपन्न रहेगा : लखन सिंगला

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा के अग्रोहा में बनने वाली आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गठित अग्रसेन फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेशभर में निकाली जा रही रथयात्रा का ओल्ड फरीदाबाद पहुंचने पर पथवारी मंदिर में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ वैश्य नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मां लक्ष्मी जी की 21 ब्राह्मणों के उपस्थिति में महाआरती की और सभी अतिथिगण का जलपान किया। लखन सिंगला के संयोजन में 18 घोड़ों पर सवार अग्रवाल समाज के 18 युवाओं के साथ-साथ 50 महिलाएं कलश लेकर शोभयात्रा में शामिल होकर इस रथयात्रा का स्वागत बड़े ही निराले अंदाज से किया गया, वहीं समाज के लोगों ने बैंड बाजे और फूलों की वर्षा करके रथयात्रा में शामिल गणमान्य लोगों का हृदय जीत लिया। यह रथयात्रा अग्रसेन चौक से अनाज मंडी, गर्ग ज्वैलर्स, भगवाना स्वीट, नई सब्जी मंडी से अशोका रेस्टोरेंट पहुंची,जहां-जहां जगह-जगह समाज के लोगों नेन इस रथयात्रा का स्वागत किया। इसके उपरांत श्री सिंगला ने रथयात्रा में शामिल हुए विभिन्न जिलों के अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि अग्रोहा में बनने वाली कुलदीप महालक्ष्मी का मंदिर ऐतिहासिक होगा और इस मंदिर निर्माण में हरियाणा के सभी अग्रबंधु अपना बढ़चढक़र सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं श्रीराम जी के 108 फिट लंबे, 108 फिट ऊंचे व 108 चौड़े प्रतिमा मंदिर में निर्मित की जाएगी। सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले व्यक्ति की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक निवासी उसे 1 रुपया व 1 ईंट देगा जिससे आसानी से उसके लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध हो जाए। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने ही अग्रोहा राज्य की स्थापना की थी और अब उसी जगह आद्य महालक्ष्मी जी के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है क्योंकि महाराजा अग्रसेन ने अपने जीवन में कई बार कुलदेवी लक्ष्मीजी से यह वरदान प्राप्त किया कि जब तक उनके कुल में लक्ष्मीजी की उपासना होती रहेगी,तब तक अग्रकुल धन व वैभव से संपन्न रहेगा। इस अवसर पर जय प्रकाश गुप्ता ब्लैक रोज मेंहदी,जगदीश गोयल,रामकिशोर अग्रवाल,अनिल गुप्ता चांदी वाले, सुभाष गोयल प्रधान अग्रवाल सभा,संत गोपाल गुप्ता प्रधान अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी, विष्णु गोयल महासचिव,किशन मेहंदी वाले,राम किशोर अग्रवाल, अरविंद गोयल,आरके गोयल, श्याम सुंदर बंसल प्रधान,मनोज गोयल गुडियानिया,राम अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल,अरुण मित्तल,चंद्र प्रकाश सिंगला,अरुण मित्तल, सीमा भारती गर्ग,दिनेश जिंदल, मनोज अग्रवाल,रोहित गोयल, रविंद्र मंगला,अशोक गुप्ता,राजू गुप्ता,विनोद गुप्ता,बिट्टू, बालकिशन वशिष्ठ,अनिल शर्मा पूर्व पार्षद,रोहित सिंगला पूर्व पार्षद,नितिन सिंगला जिला अध्यक्ष,डब्बू बंसल,खूबचंद मंगला,ओम प्रकाश गुप्ता,नेमचंद गर्ग,नवल किशोर गर्ग,मनोज गोयल,रमेश गोयल,अंकुर,
मनीष लिबास,मोनू पुरानी मंडी, संजय गुप्ता,विजय सिंगला, सतीश सिंगला,मुकेश जिंदल, महेश चंद्र गुप्ता,धर्मवीर गुप्ता, प्रशांत,मुकेश गर्ग,देवेंद्र अग्रवाल, मोनू गर्ग,समीर सिंगला,अमित बंसल,विकास गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …