Breaking News

फरीदाबाद – छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति विभिन्न स्तर पर किया जागरूक:महिला थाना प्रभारी इंदु वाला

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त के दिशा निर्दशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतीश अग्रवाल के निर्देशन एवं एसीपी मनीष सहगल के मार्गदर्शन में बल्लबगढ़ महिला थाना प्रभारी निरीक्षक इंदु बाला व उनकी टीम ने बुधवार सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को पोक्सो एक्ट,साइबर क्राइम,बाल अधिकार,बाल श्रम, बच्चों के खिलाफ अपराध, समाज में दहेज के बारे में विभिन्न स्तर पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।महिला थाना प्रभारी इंदु बाला ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्तर पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति टीम महिला सुरक्षा को लेकर सादा वर्दी में आपके पास और आपके साथ इर्द गिर्द रहती है शहर व पार्कों में भी सादा वर्दी में निरीक्षण करते हैं मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विद्यालय और कॉलेजों के नजदीक महिला पुलिसकर्मी सादा वर्दी में मनचलों पर नजर रखते हैं उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर महिला पुलिस और दुर्गा शक्ति टीम सादा वर्दी मे लोगों के बीच हालात और परिस्थिति को देखते हुए मनचलों को दबोच लिया जाता है। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक इंदु बाला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओं को सुरक्षा के प्रति महिला शक्ति ऐप को उनके मोबाइल में लोड करवाया ताकि कोई भी महिला स्वयं सुरक्षित रहे और जरूरतमंद को भी लाभ मिल सके उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ऐप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है और केवल एक बटन दबाने से ही उस पीड़ित महिला को तुरन्त पुलिस सुरक्षा प्राप्त होगी। यदि कोई असामाजिक तत्व किसी महिला या छात्रा को परेशान करेगा तो दुर्गा शक्ति टीम मौके पर पहुंचकर मनचले युवकों को सबक सिखाएगी। महिला पुलिस का यह प्रयास रहेगा कि कोई भी महिला या छात्रा अपने आप को असुरक्षित ना समझे। इसके अलावा महिला पुलिस स्कूलों, कॉलेजों,शिक्षण संस्थाओं,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में जाकर दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में निरंतर जागरूक भी किया जाता है। दुर्गा शक्ति ऐप को अधिक से अधिक महिलाओं और छात्राओं को जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंदु बाला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अध्यापकों और स्टाफ कर्मियों को संबोधन में जन्माष्टमी पर्व पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …