Breaking News

फरीदाबाद – आयकर विभाग ने कई अस्पतालों में मारी रेड

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: शहर में नामी अस्पतालों में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने रेड की। टीम ने अस्पताल के साथ कार्यालय में जांच की टीम ने कई कर्मचारियों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं कार्रवाई से मरीजों को भी परेशानी हुई। कार्रवाई के दौरान अस्पतालों के प्रशासनिक विभाग मैं किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई। अस्पतालों में स्टाफ व डॉक्टरों को जांच के बाद ही आने जाने दिया गया। देर शाम तक जांच की कार्रवाई जारी थी। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के 4 अस्पताल और उनके मालिकों के आवास पर एक साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने उनके कार्यालय से मोबाइल लैपटॉप और अन्य जरूरी कागजात कब्जे में ले लिए। प्रत्येक अस्पताल में आयकर विभाग की 14 15 सदस्य टीम मौजूद थी। टीम ने अस्पताल के पीछे 3 साल के लेन-देन की जांच की। कारोबारी सौदों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों की सहायता के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक एंट्री भी अस्पताल में मौजूद रही। सूत्रों का कहना है कि इन अस्पतालों में करोड़ों के बाद इलाज महंगा हो गया था। जांच के रेट में बढ़ोतरी हुई है। आयकर विभाग को पैसों के गलत इस्तेमाल की सूचना मिली थी।सूचना थी कि टैक्स चोरी किया जा रहा है इस कारण फरीदाबाद से दिल्ली के अधिकारियों की 15 से अधिक टीम गठित की गई। इसमें दिल्ली आयकर विभाग के कर्मचारियों का सहारा भी लिया गया। हिसार से करनाल जिले से भी आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की टीम यहां आई। इन टीमों ने बुधवार सुबह सेक्टर 8 और सेक्टर 19 स्थित सर्वोदय अस्पताल अजंता चौक स्थित एसएसबी अस्पताल के कॉरपोरेट ऑफिस सेक्टर 16 स्थित मेट्रो अस्पताल ग्रुप और एक कार्ड अस्पताल सहित दिल्ली एनसीआर के 24 से अधिक स्थानों पर छापा मारा। जयेश पताल के मालिकों के घरों में भी छापेमारी हुई वही आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ज़ब्त किए गए मोबाइल और लैपटॉप से डाटा अपने सिस्टम में लिया जा रहा है।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …