Breaking News

पत्रकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और पत्रकारिता के गिरते स्तर पर कि गई चर्चा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शनिवार को सेक्टर-23 स्थित होटल हाउडी में किया गया। बैठक को क्लब के पद्धाकारी राकेश देव, सुभाष शर्मा एवं किशोर शर्मा ने संबोधित किया, जबकि अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आईपीएस अरोड़ा ने की। इस बैठक में पत्रकारों के हित एवं कल्याण के लिए चलाई जाने वाली अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना, पत्रकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चर्चा कि गई। इस दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोस्टर आधारित बैठक का शेड्यूल तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समयबद्ध तरीके से क्लब की बैठकें आयोजित कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सभी साथियों की मांगों पर ध्यान रखते हुए क्लब के सदस्यों के लिए हाउसिंग स्कीम योजना लागू करवाने, मेडिक्लेम, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित हुए सभी साथियों ने मीटिंग में अपने सुझाव दिए। अतं में कंपटीशन के बढ़ते दौर में पत्रकारों के हितों की सुरक्षा,उन पर होने वाले अत्याचारों व सत्ताधारी सरकार एवं प्रशासन द्वारा की जाने वाली उत्पीडऩ की कार्यवाहियों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से क्लब के जिला पदाधिकारी एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …