Breaking News

देवरिया – 12 दिसंबर से बंटेगा निःशुल्क खाद्यान्न, नमक, चना और तेल

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया.

पहले दिन बैतालपुर और लार विकासखण्ड में होगा वितरण

13 दिसंबर को देवरिया, गौरीबाजार, सलेमपुर, भाटपाररानी और बनकटा में होगा वितरण शुरू

अन्यविकास खंडों में भी चरणबद्ध तरीके से होगा वितरण प्रारंभ

मार्च 2022 तक खाद्यान्न के साथ-साथ नमक, चना एवं तेल का होगा निःशुल्क वितरण

डीएम द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी तथा नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में होगा वितरण

देवरिया (सू0वि0) 11 दिसंबर। शासन के निर्देशानुसार माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के मध्य अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ नमक, चना एवं साथ तेल का निःशुल्क वितरण किया जाना है। 12 दिसंबर को जनपद के बैतालपुर एवं लार ब्लॉक में वितरण प्रारंभ हो जाएगा। अन्य ब्लॉकों में भी शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि पांचों वस्तुओं (चावल, गेहूँ नमक, चना, खाद्य तेल) का एक साथ कार्डधारकों में वितरण किया जाना है। नमक, चना एवं खाद्य तेल की आपूर्ति नेफेड द्वारा जनपद को कराया जाना है। माह दिसम्बर, 2021 में नेफेड द्वारा उक्त वस्तुए उपलब्ध करायी जा रही है। कतिपय ब्लॉक गोदामों पर उक्त तीनों वस्तुएं नेफेड द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है तथा शेष ब्लॉक गोदामों पर त्वरित गति से उपलब्ध करायी जा रही है। ऐसी स्थिति में जिन विकास खण्ड हेतु सभी वस्तुए प्राप्त है, वहाँ वितरण जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी तथा उचित दर दुकानदार नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ब्लॉक बैतालपुर व लार 12 दिसंबर से तथा देवरिया, गौरीबाजार, सलेमपुर, भाटपाररानी एवं बनकटा 13 दिसंबर से वितरण प्रारंभ होगी। वितरण के प्रथम चक्र का वितरण 12 दिसंबर 2021 से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर 2021 तक पूर्ण किया जाना है। शेष विकास खण्डों में सभी वस्तुएं प्राप्त होते ही वितरण प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी सूचना विभिन्न सूचना माध्यमों से दी जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि तय विकास खण्ड के सभी कार्डधारक निर्धारित तिथि से अपने उचित दर विक्रेता की दुकान से उपरोक्त पांचों वस्तुए नियमानुसार निःशुल्क प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि नमक, चना एवं खाद्य तेल का वितरण पोर्टेबिलिटी के माध्यम से नहीं किया जाएगा केवल खाद्यान्न ही पोर्टेबिलिटी के माध्यम से वितरण किया जा सकता है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …