Breaking News

देवरिया – सीडीओ ने पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों का आयोजित होने वाले प्रशिक्षण हेतु किया स्थल का निरीक्षण

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराए जाने का दिया निर्देश

देवरिया (सू0वि0) 30 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण स्थल प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका विद्यालय, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल० इण्टर कालेज, देवरिया का आज पूर्वान्ह 11 बजे सह प्रभारी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 31 जनवरी से 03 फरवरी तक पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 02बजे से 04 बजे तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु इन्दिरा गांधी बालिका विद्यालय, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०, इण्टर कालेज, देवरिया के 20-20 कमरों का अधिग्रहण किया गया है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छोटे समूह के रूप में प्रत्येक कमरे में 25-25 कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका विद्यालय, देवरिया में तथा प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण एस०एस०बी०एल० इण्टर कालेज, देवरिया में कराया जायेगा। निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक पी०एस० सिस्टम नहीं लगाया गया है जिसे आज सायं तक अनिवार्य रूप से लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस प्रशिक्षण में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराये जाने हेतु टीम के 3-3 अधिकारियों की 02 ग्रुपों में बाटा गया है जिसे निर्देशित किया गया कि आज सायं तक समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करा लें।
निरीक्षण में परियोजना निदेशक, जि०ग्रा०वि०अ०, जिला विकास अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …