Breaking News

देवरिया – श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA

नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया की कार्यसमिति के सदस्य रहे लोकप्रिय कवि, साहित्यकार योगेन्द्र नारायण चतुर्वेदी”वियोगी” के रविवार (22.01.2023) को सुबह अचानक दिवंगत हो जाने के उपरांत समिति के सदस्यों द्वारा श्रधांजलि सभा आयोजित की गई और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभा के मंत्री डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी ने सदस्यों को इस दुःखद घटना की सूचना दी।

श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभाध्यक्ष आचार्य परमेश्वर जोशी ने कहा कि हंसोड़ स्वभाव के वे सरल व्यक्ति थे। उनका सभा से अटूट लगाव था। उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता।
वियोगी जी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ दिवाकर प्रसाद तिवारी ने कहा वियोगी जी नैतिक आक्रोश के कवि थे। सत्ता संस्थानों का दुहरा चरित्र उन्हें रास नहीं आया। उन जैसा स्वाभिमानी व्यक्ति मिलना मुश्किल है। मैं नम आंखों से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
इसी क्रम में डॉ चतुरानन ओझा ने कहा कि वियोगी जी बड़ी से बड़ी बात को सहज ढंग से कह जाने में सिद्धहस्त थे। उनकी कविताओं में समाज और व्यक्ति का द्वन्द्व स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। सही मायने में वे जन कवि थे। आगे सभा के सदस्य विजय प्रसाद ने कहा कि वियोगी जी इस सभा के धरोहर थे। उनका अचानक जाना हम सबको मर्माहत कर गया। ऐसे सरल स्वभाव के लोग कभी कभी मिलते हैं।

सभा के मंत्री डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी ने वियोगी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी रचनाओं और संस्मरणों को सभा में संजोकर रखने की बात कही। इसी तरह सभा में पूर्व मंत्री इन्द्र कुमार दीक्षित, सरोज कुमार पांडेय, रमेश चंद्र त्रिपाठी, बृजेन्द्र मिश्र, हिमांशु सिंह, जितेंद्र प्रसाद तिवारी, उद्भव मिश्र, आदि ने वियोगी जी से जुड़े अपने अपने संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर ह्रदय नारायण जायसवाल, भृगुदेव मिश्र, महेश कुमार मिश्र, सतीश चंद्र भास्कर, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …