Breaking News

देवरिया – पहले राउंड फुटबॉल में छपरा ने गाजीपुर को 3,2 से हराया वहीं दूसरे राउंड में नैपाल ने आरा को 2 ,1 से हराया

Ibn न्यूज़ रिपोर्ट महम्मद असलम सलेमपुर देवरिया

सलेमपुर ब्लाक अंतर्गत मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज के प्रांगण में दिनांक 30 दिन वृहस्पतिवार को दो राउंड फोटबाल मैच खेला गया जिसमें पहले राउंड के खेल गए मैच में छपरा ने गाजीपुर को 3,2 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह शुरच्छित कर ली है। पहले दौर के खेले गए मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहा दोनों तरफ की टीमें अपनी जीत पक्की करने के जुगत में लगे रहे परंतु 90 मिनट के इस खेल में दोनों टीमों की तरफ से खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे परंतु पिलांटिकशूट आउट में छपरा ने गाजीपुर को 3,2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली वहीं दूसरे राउंड के खेले गए क्वाटर फाइनल मैच आरा व नैपाल के बीच हुआ जिसमें नैपाल ने आरा को 2,1 से हराकर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया दोनों राउंड का मैच ठंड के बावजूद रोमांचक रहा इस प्रागंग में मैच देखने आए फोटबाल प्रेमियों का जनसैलाब देखने को मिला कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग प्रागंग में अंत तक जमेरहे।

पहले खेलेगये मैच के मुख्य अतिथि नवलपुर मोहम्मद हुसैन के प्रधानाचार्य अब्दुल सलाम व ग्राम देवरियाउर्फ शामपुर के प्रधान डाक्टर सफीउल्लाह ने खेलाड़ियों से परिचय करा खेल शुभारम्भ किया वहीं दूसरा राउंड खेल जो नैपाल व आरा के बीच खेला गया इस खेल के मुख्य अतिथि अमरेश सिंह उर्फ बबलू ब्लाकप्रमुख व आरिफ अली अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय कर फूटबॉल मारकर खेल आरम्भ किया मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज के प्रागंग में खेले जारहे फिरोज मेमोरियल प्रतियोगिता में आये मुख्य अतिथितियों का स्वागत आयोजकों द्वारा किया गया यहां बताते चलें कि ये दोनों राउंड का मैच दिनांक 29 दिन बुधवार को होना था परंतु वर्षा के कारण प्रागंग में पानी भर गया जिससे मैच स्थगित करना पड़ा प्रागंग में भरे पानी को निकालने के लिए विद्यालय सहित सभी ग्रामवासियों ने कड़ी मेहनत कर मैच खेलने योग्य बनाया इस आयोजन के अध्यक्ष आरिफ अली अंसारी व सईद अंसारी ने ग्राम सहित सभी का आभार ब्यक्त किया।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …