Breaking News

देवरिया-कुख्यात अपराधी वृध्दिचन्द्र यादव की 45 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कुर्क


दिनांक-08.10.2022 जनपद देवरिया
कुख्यात अपराधी वृध्दिचन्द्र यादव की 45 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कुर्क श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आज दिनांक-08.10.2022 को उपजिलाधिकारी बरहज,क्षेत्राधिकारी बरहज एवं तहसीलदार बरहज देवरिया द्वारा कुख्यात अपराधी वृध्दिचन्द्र यादव पुत्र राधा यादव निवासी मईलौटा थाना मईल जनपद देवरिया के दो मंजिला मकान जो उसके द्वारा अपने अपराध से अर्जित धन द्वारा बनवाया गया है, को प्रभारी निरीक्षक भलुअनी, थानाध्यक्ष मईल, स्थानीय कानूनगो, लेखपाल एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मुनादी कराकर धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत कुर्क किया गया। यह कुर्की की कार्यवाही श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय जनपद देवरिया के आदेश संख्या-1854(4)/रीडर-2022, वाद संख्या-1440/2022 सरकार बनाम वृध्दिचन्द्र यादव पुत्र राधा यादव के अन्तर्गत धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत की गई है।

ज्ञातव्य है कि अभियुक्त/ गैंग लीडर वृध्दिचन्द्र यादव पुत्र राधा यादव निवासी मईलौटा थाना मईल जनपद देवरिया का एक संगठित गिरोह है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है । यह गिरोह अपने आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु सामूहिक रूप से अवैध तरीके से दूसरे की भूमि कब्जा करते है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ।वृध्दिचन्द्र यादव पुत्र राधा यादव का आपराधिक इतिहास निम्नवत है–

1.- मु0अ0सं0 104/19,104/2019 धारा-3(1) उ०प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना मईल. जनपद देवरिया।
2.- मु0अ0सं0 09/83 धारा 147, 148, 149, 323, 324,325,307 भा0द0वि0, थाना मईल. जनपद देवरिया।
3.- मु0अ0सं0 88 / 85 धारा 307,325,324,147, 148, 149 भा0द0वि0, थाना-मईल, जनपद देवरिया।
4- मु0अ0सं0 24 / 90 धारा-395,393 मान्द०वि०, थाना मईल, जनपद देवरिया।
5- मु0अ0सं0 24 / 94 धारा 147, 148,506,427 भा0द0वि0, थाना मईल, जनपद देवरिया।
6- एन०सी०आर० नं०-126/95 धारा-323,504,304 भा0द0वि0, थाना- मईल, जनपद देवरिया।
7- मु0अ0सं0. मु०अ०सं०-80/98 धारा 3/4/ गुण्डा अधिनियम, थाना-मईल, जनपद देवरिया।
8- मु0अ0सं0274ए/15 धारा 147,323,504,506,452,366 भा0द0वि0,थाना मईल, जनपद देवरिया।
9- मु0अ0सं0 275/15 धारा-147,342,353,504,506 भा0द0वि0,7 सी०एल०एक्ट थाना मईल, जनपद देवरिया।
10- मु0अ0सं0 170/18 धारा-3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, थाना-मईल,जनपद -देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …